*एडीएम प्रशासन न्यायालय से ग्यारह बदमाशों को किया गया जिला बदर*
गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ सुनील गुप्ता के संस्तुति पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन डॉ चतुर्भुजी गुप्त ने जनपद के ग्यारह शातिर बदमाशों सूरज सिंह पुत्र धनवंत सिंह निवासी जंगल गौरी नंबर 1 थाना झंगहा मन्ना यादव उर्फ सत्येंद्र पुत्र राम जी यादव निवासी जंगल रसूलपुर नंबर दो थाना झंगहा पिंटू यादव उर्फ रवि प्रताप पुत्र देवमन यादव निवासी गोबडौर थाना झंगहा प्रमोद यादव पुत्र भीम यादव निवासी मुंडेरा बाबू थाना बड़हलगंज रमेश यादव पुत्र जनकराज यादव निवासी कुआ थाना बेलघाट कल्लू उर्फ कमलेश पुत्र बिंदल यादव निवासी बिमटा डिहवा थाना सहजनवा सिकंदर पुत्र रामकिशन निवासी छपिया थाना खजनी शर्मानंद पुत्र लूटल हरिजन निवासी पाकडघाट थाना सिकरीगंज सुरेंद्र यादव पुत्र छागुर यादव निवासी गोपालगंज उर्फ हरनामपुर थाना कैंपियरगंज बृजेश यादव पुत्र नवनाथ यादव निवासी राघवापुर थाना चौरीचौरा फिरोज पुत्र रफीउद्दीन निवासी मंझरिया थाना बांसगांव को अपने न्यायालय से जिला बदर किए जाने का आदेश पारित किया एडीएम प्रशासन ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों को आगे भी जिला बदर करने की कार्यवाही जारी रहेगी।