ब्रेकिंग न्यूज

गोरखपुर 17 जनवरी 20। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 18 जनवरी को 3.00 बजे जनपद में आगमन होगा मुख्यमंत्री जी 3 बजे से  4 बजे तक गीड़ा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के एग्रीमेंट के आदान प्रदान   व किसानों के आभार कार्यक़म में शामिल होने के उपरांत 4.05 से 4.45 तक  जुडीयान  सहजनवां में गवर्नमेंट इंगलिश मीडियम प्रायमरी स्कूल के लोकर्पण/जनसभा के उपरांत 4.50 से 5.20 तक गीड़ा में अमर उजाला के डिजिटल संस्करण के लोकार्पण के उपरांत 5.45  गोरक्षनाथ मंदिर आयेगे ।