श्री लव कुमार को गोरखपुर का डीआईजी बनाए जाने पर गोरखपुर की अवाम एवं पुलिस मित्र टीम की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।
दोस्तों श्री लव कुमार जी की पोस्टिंग गोरखपुर में दोबारा हुई है। यहां की मिट्टी से वह बखूबी वाकिफ है। श्री कुमार के दौर में गोरखपुर में कई त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जा चुका है। वह एक कुशल व सफल व्यक्तित्व के मालिक है।
ब्रेकिंग न्यूज