एसपी ट्रैफिक की कार्रवाई से घबराए ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन की दी धमकी

*एसपी ट्रैफिक की कार्रवाई से घबराए ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन की दी धमकी*


*आरटीओ की मिलीभगत से शहर में धड़ल्ले से चल रहे काले ऑटो*


*काले ऑटो फैला रहे हैं प्रदूषण*


*गोरखपुर*। एसपी ट्रेफिक आदित्य प्रकाश वर्मा द्वारा विगत दिनों काले ऑटो से फैल रहे प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की गई तो कार्रवाई से घबराए ऑटो चालकों ने एसपी ट्रैफिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की धमकी दी।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा प्रतिदिन नए-नए प्रयोग कर लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं शास्त्री चौक  और अंबेडकर चौराहे  को ऑटो मुक्त  करने के लिए  एसपी ट्रैफिक में  एक टीएसआई को भी  नियुक्त  किया  है  विगत 1 सप्ताह में  नियमों का  पालन ना करने पर  लगभग 150 ऑटो के खिलाफ कार्रवाई भी  की गई ।
आरटीओ की मिलीभगत से शहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से काले ऑटो चल रहे हैं जिससे शहर का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है ऐसे में यातायात पुलिस की कार्रवाई से घबराए ऑटो चालकों ने मनगढ़ंत वह झूठे आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन की धमकी दी।
बता दे कि शहरी क्षेत्रों में हरे रंग के ऑटो को चलने का परमिट है जबकि काले ऑटो को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का परमिट है ।आरटीओ विभाग की मिलीभगत से शहर में धड़ल्ले से काले ऑटो चल रहे हैं और शहर की आबोहवा को खराब कर रहे हैं।