यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए--एडीएम पंकज कुमार वर्मा

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए--एडीएम पंकज कुमार वर्मा*



अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज  कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह  11- 01-2020 से 17-01-2020 के अंतर्गत जनपदीय विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों के वाहनों के दस्तावेज को निरंतर चेक करते रहे, यदि किसी विद्यालय यान का रजिस्ट्रेशन फेल्ड है, फिटनेस प्रमाण पत्र,बीमा प्रमाण पत्र या अन्य कोई कमियां आए तो तत्काल विद्यालय वाहन को सीज किया जाए।उन्होंने कहा विद्यालय वाहन ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण भी समय-समय पर कराते रहेंl बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई वाहन अनफिट चेकिंग के दौरान पाया जाता है या किसी प्रकार की कोई वाहन में दिक्कत होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी।उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी विद्यालयों में यातायात नियमों के बारे में बच्चों को अवश्य ज्ञान प्रदान करें उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सचान, एआरटीओ केएन सिंह एवं टीएसआई सुधांशु वर्मा को निर्देशित किया कि सड़क पर यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अच्छी लाइटिंग के साथ-साथ वाहनों पर विशेष ध्यान देने की बात कही उन्होंने कहा जो व्यक्ति वाहन चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करता है उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान एआरटीओ केएन सिंह ने अपर जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि 128 वाहनों का रजिस्ट्रेशन फेल होने के कारण उनको नोटिस देकर अवगत करा दिया गया है यदि वे 1 सप्ताह के अंदर अपने फिटनेस को नहीं बनवाते हैं तो वाहन सीज कर दी जाएगी।इस दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए जागरूक किया जाए खासकर विद्यालयों में गोष्ठी एवं बैठक कर बच्चों को निरंतर जागरुक करते रहे।    बैठक के दौरान एआरटीओ केएन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सचान, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह, टी.एस.आई सुधांशु वर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


 


        पत्रकार
     संजय शर्मा
   अम्बेडकर नगर