सुचनार्थ
भारत सरकार द्वारा संचालित रिकनगइजेसन आफ पायर लर्निंग(आर. पी.एल.) योजना का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सुभारम्भ दिनाँक 28/02/2020 को भगत पुरवा मानस विहार कॉलोनी पादरी बाजार में होना सुनिश्चित हुआ है
जिसमे आर पी एल योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ठ अतिथि श्री पवन शास्त्री (मठ पुरोहित गोरखनाथ मंदिर)के कर कमलों द्वारा किया जाएगा,
अतः आप सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के/पत्रकार/छायाकार बंधुओं से निवेदन है कि उपरोक्त्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें
भवदीय
अमित श्रीवास्तव
संयोजक
मो.8808848888