ब्रेकिंग न्यूज़, गोरखपुर

*ब्रेकिंग न्यूज़, गोरखपुर*


__गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड पर हीरापुरी कॉलोनी गेट के_ _सामने सुबह के चार बजे नाला खुदाई करते समय_ _पानी सप्लाई का पाइप  टूटने से पीने का पानी नुकसान हो रहा है। जबकि विभाग बेखबर है। जबकि  स्थानीय लोगों ने सूचना भी विभाग को दिया है। लेकिन अभी तक पानी रोकने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जबकि सुबह से ही लाखों लीटर  पीने का पानी नुकसान हो रहा है।__