*मीठा जहर:खाद्य कारोबारी के ठिकाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा*
*छापेमारी के दौरान व्यापारियों में मचा हड़कंप ,दुकान बंद कर हुए फरार*
*जिले की सबसे बड़ी खोवा मंडी में हुई कार्रवाई*
*खाद्य एवं औषधि विभाग ने लिए 6 नमूने*
*आगामी त्यौहार होली को लेकर विभाग हुआ चौकन्ना*
*खबर फ़ास्ट /डेली न्यूज़ /विधान केसरी /तरुण प्रवाह*
*गोरखपुर* । आगामी होली के त्यौहार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने शहर की सबसे बड़ी खोवा मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया । बहुत से दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए । मौके पर पहुंचने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को बुलाकर नमूना लेने को कहा। खाद्य विभाग की टीम ने कुल 6 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया।
बता दे कि त्यौहार के मौके पर खाद्य कारोबारी सामानों की मांग ज्यादा होने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री बढ़ जाती है। जिसकी रोकथाम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने खोवा मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की । कार्रवाई के दौरान बंद मिली दुकानों को खुलवा कर चेक किया । जिसमें दुकान में खराब खाद्य पदार्थ मिले तो दुकानदारों ने बताया कि साहब यह एक्सपायरी हो चुका है और अब इसे फेंकना रह गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है कि बाजार में अपमिश्रित खाद्य पदार्थ की बिक्री ना होने पाए जिसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । चेकिंग अभियान हर 3 दिन में एक बार चलता रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखे रहें किसी भी कारोबारी के यहाँ अप मिश्रित खाध पदार्थ बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मौके से 6 नमूने खोवा सोनपपड़ी बत्तीसा लड्डू दाना के नमूने लेकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह सूचित प्रसाद प्रतिमा त्रिपाठी बी कुशवाहा उपस्थित रहे।