मनचलों के खिलाफ चलाया अभियान चेतावनी देकर मनचलों को छोड़ा

मनचलों के खिलाफ चलाया अभियान चेतावनी देकर मनचलों को छोड़ा


 


गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में एंटी रोमियो प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर में मनचले लड़के एवं लड़कियों को वाइट कार्ड लड़कों को रेड कार्ड दिया गया एंटी रोमियो प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि लड़कियों को वाइट कार्ड इसलिए वितरित किया जाता है कि वह इस कार्ड के द्वारा हमें अवगत कराएं की किन स्थानों पर मनचलों  लड़कों द्वारा छेड़खानी किया जाता है उन स्थानों पर एंटी रोमियो की टीम पहुंचकर मनचले लड़कों को सबक सिखाने का कार्य किया जाता है रेड कार्ड मनचलों को दिया जाता है जो आए दिन समझाने बुझाने के बावजूद भी अपने आदतों से बाज नहीं आते हैं उन्हें सबक सिखाने हेतु रेट कार्ड वितरित किया जाता है उसके बाद भी मनचले लड़के नहीं सुधारते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए सबक सिखाने का कार्य किया जाता है यह हमारा अभियान पार्को  एवं रेस्टोरेंट तथा भीड़-भाड़ व विद्यालयों के पास चलाया जाता है और मनचलों को सबक सिखाया जाता है साथ में एंटी रोमियो प्रभारी ने कैमरे से फोटो खींचने वाले और लैपटॉप चलाने वालो को चेतावनी दिए की फोटो खींचते समय कैमरे का गलत इस्तेमाल न किया जाये।