*गोरखपुर*
*ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल*
*एडीजी जोन ने 5 टी आई समेत 77 पुलिस कर्मियों पर की कार्यवाही*
*शहर में निकले एडीजी को किसी भी चौराहे पर नहीं दिखे ट्रैफिक के सिपाही*
*यातायात पुलिस की गैरमौजूदगी में होमगार्ड संभालेंगे यातायात व्यवस्था*
*एडीजी जोन ने 5 टी आई सहित 77 को बलरामपुर में भेजा ट्रेनिंग के लिए*
हर समय जाम से जूझते रहने वाले शहर के चौराहों को होमगार्ड जवानों के भरोसे छोड़ कर खुद मौज करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों पर एडीजी जोन दावा शेरपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनिंग पर भेज दिया