खबर फास्ट

*होली में खलल पैदा करने वाले की खैर नहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव*


*शराब पीकर होली के पर्व पर हुड़दंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे यस पी विपुल कुमार श्रीवास्तव*


*होली के पर्व पर कोई नई परंपरा न डाली जाए होलीका जो  परंपरागत  रूप से जहां रखी जाती है वही रखी जाए होली खेलेने का निर्धारित समय 12 बजे तक है*


प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ भाई चारगी के साथ मनाएं यदि इसमें कोई खलल पैदा करता है तो पुलिस उससे शक्ति से पेश आएगी
जो भी शरारती तत्व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा उक्त बातें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहे होली के पर्व पर कोई नई परंपरा न डाली जाए होली का जो  परंपरागत  रूप से जहां रखी जाती है वही रखी जाए उसमें यही हिदायत दी है गई है कि बिजली का ट्रांसफार्मर से दूर रखें बिजली का तार लव दुर रखे जिससे कोई दुर्घटना न घटे और  रियासी मकान सें उसे दूरी रखें होली के दिन रंग खेलने का परंपरा है रंग खेला जाए अबीर गुलाल से खेला जाए  कलर जो भी हो नेचुरल हो और निर्धारित समय 12:00 बजे तक ही रंग खेले होली खेलते समय कीचड़. गोबर. जले हुए मोबिल व कृत्रिम रंगों का प्रयोग न करें शराब पीकर व नशे कि हालत मे मोटरसाइकिल न चलाएं ताकी दुर्घटना व आपसी विवाद से बचा जा सके पुलिस डीजे से अश्लील गीत बजाने व अश्लील पोस्टर लगाने वालों पर नजर रखेगी होली का त्यौहार गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे बुलाने का एक अवसर है इसका लाभ उठाने की जरूरत है होलिका दहन के समय सावधानी बरतें 
 तथा हिंदू-मुस्लिम गले मिलकर आपसे भाईचारा का अच्छा समाज को संदेश दे  होली शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और होली का शुभकामनाएं भी दी।