*आज दिनांक 05.03.2020 को शरीफों निशा(30 वर्ष) पत्नी शकील अहमद निवासिनी सिधारीपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर अपने पुत्र अरमान(5 वर्ष) तथा पुत्री अल्फिया (03 वर्ष) को लेकर आत्महत्या करने हेतु रेलवे लाइन पर गई थी यहां थाना स्थानी के पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तुरन्त महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर उक्त महिला को अभिरक्षा में लेकर थाने पर लाया गया उक्त महिला द्वारा बताया गया कि पति शकील अहमद सऊदी में नौकरी करते हैं। मैं घर पर रहती हूं पारिवारिक अनबन की बात बताई। फिर परिवार वालों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर आवश्यक हिदायत देकर उनके साथ रवाना किया गया।*
न्यूज