*सिपाही अमरमणि द्वारा मोटर साईकिल पर तीन सवारी बैठाकर चल रही खबर के सम्बंध में –*
*अवगत कराना है कि आज दिनांक 15.03.2020 को थाना तरयासुजान से ग्राम भटवलिया में आयोजित रूद्र महायज्ञ में निकलने वाली कलश यात्रा में शांति व्यवस्था हेतु थाना तरया सुजान व सर्किल के थानों से महिला व पुरूष पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी।* उक्त ड्यूटी में थाना स्थानीय से शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु लगायी गई जहां एक महिला आरक्षी की तबियत अचानक खराब हो गयी तथा उल्टी व चक्कर आने लगा, जिसे तत्काल इलाज हेतु में मौके पर ड्यूटी में कार्यरत आरक्षी अमरमणि द्वारा जल्दबाजी में बेहतर इलाज हेतु आनन फानन में अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया गया तथा सहयोग व मदद के लिए दूसरी महिला आरक्षी को भी मोटर साइकिल पर बैठा लिया गया था। सोशल मिडिया में उक्त खबर को वायरल किया गया है। यातायात नियमों का उलंघन करने के कारण आरक्षी अमरमणि की मोटर साइकिल यूपी 58 वी 9246 का चालान अन्तर्गत धारा 128/177 व 129 एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया है। साथ ही भविष्य में उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति न करने के लिए हिदायत किया गया है।
*मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*