गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 07-04-2020*


*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*


*1. थाना कैण्ट द्वारा मु0अ0सं0 209,210/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 207 एम0वी0 एक्ट में अभियुक्तगण* 1. अंगद पुत्र राम अवतार निवासी जंगल अहमद अली शाह, उर्दू बाजार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 2. नीरज पुत्र लौहर प्रसाद निवासी जंगल औराही थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 अदद मो0सा0 नं0-यूपी 53 बीजेड 9381 पल्सर  के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*2. थाना बड़हलगंज द्वारा मु0अ0सं0 96/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* शिवम सोनकर पुत्र किशुन निवासी चौधराना मोहल्ला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*3. थाना रामगढ़ताल द्वारा मु0अ0सं0 97/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता* मनोरमा पत्नी राजकुमार निवासिनी गोपालपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*4. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया ग या ।*
*5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 06 मुकदमो में 09 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*6. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*


*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*