सहजनवां में सैनेटाइजेशन कार्य आगे भी जारी रहेगा : पूजा सिंह

सहजनवां में सैनेटाइजेशन कार्य आगे भी जारी रहेगा : पूजा सिंह



गोरखपुर । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ हर स्तर पर हर तरह से जंग जारी है ।
स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अलावा निकायों के सफाई कर्मी दिन रात इस भयंकर महामारी से लड़ रहे हैं। 
नगर पंचायत सहजनवां में अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार और अध्यक्ष प्रतिनिधि  की निगरानी साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। 
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत सहजनवां की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने बताया कि यहां फायर टेंडर के जरिए सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है । सोमवार को वार्ड नंबर 10, 11 और 7 में वृहद स्तर पर मकानों दुकानों सड़कों गलियों में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है । उन्होंने बताया कि पूर्व में ही पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया गया था इसके बावजूद आने वाले दिनों में सैनेटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा।