*810 शीशी नेपाली शराब के साथ *एक तस्कर गिरफ्तार**
यूपी के महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 497/1 के पथलहवां के पास भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर लगभग 500 मीटर की दूरी पर गश्त के दौरान ssb 22 वीं वाहिनी के एफ समवाय के लिए टीम ने 5 व्यक्तियों को सर पर बोरियां लादे हुए दिखाई दिए तो ssb के जवानों ने रोकने की कोशिश की तो पांचों व्यक्ति बोरियां फेंककर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को जवानों ने धर दबोचा और बोरियों की जांच की गई तो उसमें 810 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई
पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम राजू चौहान पुत्र सुदामा चौहान , ग्राम- चंदा गुलरभार पोस्ट- वसुली फार्म थाना निचलौल जनपद महराजगंज बताया
उपरोक्त तस्कर ने बताया कि वह नेपाल से शराब लाकर अपने गांव में महंगे दाम पर बेचता था
बरामद शराब को तस्कर के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया है
810 शीशी नेपाली शराब के साथ *एक तस्कर गिरफ्तार