*ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-*
*कोई भी श्रमिक पैदल न चले, मरीज से कोई दुर्भावना न रखें-अवनीश*
*ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, सीएम ने सभी जिलों में श्रमिकों पर निर्देश दिए, कोरोना एक संक्रामक बीमारी है-अवनीश।*
*ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान - मेरठ, कानपुर, आगरा में सख्ती से नियम पालन हो, आगरा में 4 श्रमिक ट्रेनें आई हैं*.
*ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान - गोरखपुर में 43 ट्रेनें अभी तक आई हैं, रायबरेली में अभी तक 7 ट्रेनें आई हैं*.
*ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान - सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें, बैरिकेटिंग का अच्छे से पालन करें-अवनीश अवस्थी*
*बॉर्डर के जनपद झांसी,प्रयागराज,महोबा,सहारनपुर, मथुरा, शामली, बागपत में ये सुनिश्चित किया गया है कि जो भी लोग पैदल आ रहे हैं उन्हें जरूर बस में बिठाकर नाम-पता लेकर संबंधित जिले के जिलाधिकारी को सूचना भेजते हुए उन्हें भोजन-पानी करवाकर सकुशल भेजा जाए: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी*