डीएम ने पोस्टर के माध्यम से नियम  किये लांच

*डीएम ने पोस्टर के माध्यम से नियम  किये लांच*


गोरखपुर।हमारे संवाददाता रंजीत तिवारी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी कार्यालय में  जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व एडीएम वित्त ने  पोस्टर के माध्यम से नियम  किया लांच  सभी दुकानों पर लगाना अनिवार्य । एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि  दुकान पर  दुकानदार सहित सभी कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं दुकान पर आने वाले हर ग्राहक व व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा बिना मास्क लगाए ग्राहक को समान ना दे दुकानदार और ग्राहक के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी अनिवार्य रूप से रहे दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंशिग बनाए रखने हेतु गोलाकार का निर्माण करें।


किस तरह कोरोना धीरे धीरे अपना प्रसार कर रहा है, नियमो पर सख्ती आवश्यक हो गया है।