देवरिया में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव,मुम्बई से आया था घर

*देवरिया में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव,मुम्बई से आया था घर*
     
*देवरिया में संख्या पहुंची चार*


       देवरिया:मुंबई से लौटे भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी एक युवक की शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव निकली। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंच जानकारी ले रहे हैं। उसे मेडिकल कालेज भेजने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है। गांव का निवासी युवक मुंबई में रहता था।
दस मई को वह देवरिया पहुंचा तो शहर से सटे एक मैरेज हाल में उसे क्वारंटाइन करा दिया गया। साथ ही जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। शुक्रवार की सुबह इसकी रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट में पाॅजिटिव मिलने के बाद सीएमओ समेत अन्य अधिकारी मैरेज हाल पहुंच गए। बता दें कि इसके साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है। हालांकि रामपुर कारखाना व तरकुलवा थाना क्षेत्र के दो कोरोना मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि युवक मुम्बई से आया है। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद मरीज को मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। इस तरह से देवरिया जिले में पॉजिटिव के चार हो गए हैं।