दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

*दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल*


खजनी थाने के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर के टोला गौरापार में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईट और डंडे दोनों पक्ष से  आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल मौके पर इस्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल मय फोर्स के साथ पहुंचकर दोनों पक्षों को लाए अपने हिरासत में।
बता दे ठाकुर पाल और राहुल पाल से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चलती है  जिसके चलते आए दिन दोनों पक्ष में गाली-गलौज होते रहते हैं ,राहुल पाल ने बताया आज दिनांक 11 मई को सार्वजनिक सरकारी कल जिसको ठाकुर पाल व उनके परिवार के लोग मिट्टी डालकर पाट रहे थे मना करने पर हमें और हमारे परिवार को लाठी और  ईट डंडे से हमारे घर में घुसकर बुरी तरह से मारे  और मेरा नादा और टीन सेट जिसमें हम लोग रहते थे उसे उखाड़ कर फेंक दिए।
वही ठाकुर पालने बताया टोटल आरोप बुनियाद है सरकारी कल को हम पाइप लगाकर ऊपर कर रहे थे क्योंकि मिट्टी पढ़ने के चलते और नीचे हो गया है मौके पर लगभग 10 मिनट तक दोनों पक्षों में दोनों ओर से ईट लाठी डंडे चले रहे जिससे दोनों पक्ष के जानकी देवी बबली,पूनम,नीलम. खुशबू ,सरवन,किरण,ठाकुर पाल,राहुल,शुला,चांदनी,अंजनी नंदिनी को आई चोटें खजनी पुलिस दोनों पक्षों को तत्काल डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा।
दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज