कोरोना जागरूकता में बईक रैली के साथ किया गया फ्लैग मार्च दक्षिणांचल में ड्रोन कैमरे के निगरानी में हुई चेकिंग

*कोरोना जागरूकता में बईक रैली के साथ किया गया फ्लैग मार्च*


*दक्षिणांचल में ड्रोन कैमरे के निगरानी में हुई चेकिंग*


खजनी थानां के उनवल अंतर्गत
यस पी साउथ बिपुल कुमार श्रीवास्तव  के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी योगेंद कृष्ण नारायण , इस्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल मय पुलिस फोर्स के द्वारा मोटरसाइकिल जागरूकता रैली और उनवल कस्बे में डोन कैमरे की निगरानी के साथ फ्लैगमार्च  किया गया ।औऱ साथ ही साथ लोगो को घरो में रहने ,बिना काम बाहर न निकलने  की अपील के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा भी क्षेत्रवासियों को कोरोनावायरस से बचने हेतु सचेत किया गया।


यस पी ग्रामीण बिपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कोविड 19 कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी के बढ़ते क्रम को देखते हुए  ड्रोन कैमरे के माध्यम से गहन चेकिंग की जा रही है ।  आम जन मानस को सन्देश देने का भरपूर प्रयास पुलिस  कर रही है । जनता खुद जागरूक हो अपना व परिवार  की रक्षा बचाव करते हुए करे । नियमो का पालन करे और बिना मास्क के बाहर न निकले । आज ,उनवल,खजनी,सिंकरीगंज ,मल्हनपार,महादेव में पाई ड्रोन संस्था के संचालन में  किया गया है ।
उक्त रैली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल, दुर्गेश सिंह ,अवधेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज उनवल प्रवीण कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज उदयभान सिंह ,डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी, दसरथ प्रसाद ,हेड कांस्ट्रेबल प्रभाकर पांडेय ,राधे श्याम यादव ,हे. का.अनिल कुमार,का रजनीश,का०राजू कुमार ,ओमप्रकाश वर्मा ,कुलदीप ,बिजय बहादुर गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।