कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच अब उत्तर प्रदेश से भी रेलगाड़ियां चलेंगी। ये ट्रेनें खास तौर पर प्रवासी मजदूरों के लिए होंगी और झांसी से चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे ट्रेनें चलाने जा रहे हैं, इसलिए मजदूरों को पैदल घर जाने की जरूरत नहीं है। कोई भी सड़क के रास्ते घर-गांव को न लौटे।
यह जानकारी एडिश्नल चीफ सेक्रेट्री (होम) अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का आदेश है कि कोई भी अपने गंतव्य के लिए पैदल नहीं जाएगा। अगर कोई बॉर्डर तक इस तरह पहुंचता है, तो संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन लोगों के लिए बंदोबस्त करें। कुछ बसों की व्यवस्था की जा रही है, जबकि झांसी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये गाड़ियां वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर सरीखे जिलों तक जाएंगी।”