लखनऊ :उत्तर प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम जारी है। राज्य में अब तक कुल 3701 मरीज पाए जा चुके हैं, जबकि 87 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की मुट्ठी में अब तक राज्य के 74 जिले आ चुके हैं, लेकिन इनमें नौ जिलों पर उसकी गिरफ्त मजबूत हो गई है। इन नौ जिलों में कोरोना के कुल संक्रमितों के 70 फीसद मरीज मिले हैं। इन जिलों में सख्ती के बावजूद मरीज मिल रहे हैं। बाकी 65 जिलों में अब तक 30 प्रतिशत मरीज मिले हैं। फिलहाल अब तक 74 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सर्वाधिक 779 मरीज आगरा में पाए जा चुके हैं।
लखनऊ में बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचे गए 1524 नमूनों में से 37 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 15 लखनऊ, 10 कन्नौज और कानपुर व फर्रुखाबाद 6-6 संक्रमित लोग शामिल हैं। हालांकि इनकी अंतिम रिपोर्ट सीएमओ ही जारी करेंगे। क्योंकि इनमें कई मरीजों की दोबारा जांच भी करवाई गई है। लखनऊ के आलमबाग में एक मजदूर कोरोना संक्रमित मिला है। यह बस से दूसरे जिले से लखनऊ पहुचा था। इसके साथ ही गाजियाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है।