महाराजगंज से सबसे बड़ी खबर क्राइम न्यूज़

*महाराजगंज से सबसे बड़ी खबर क्राइम न्यूज़**


रहस्यमय परिस्थिति में जलकर  युवती की मौत
 महाराजगंज नगर के जयप्रकाश नगर मोहल्ले के निवासी अमरनाथ गुप्ता की 28 वर्षीय पुत्री पूनम गुप्ता की आज सुबह जलकर मौत हो गई ! 
 मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे !  नगर चौकी के इंचार्ज नीरज राय ने लड़की के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को जिला अस्पताल भिजवाया!  पुलिस जांच में जुटी हुई है युवती की मौत का अभी तक कोई कारण नहीं मिल पाया है!