*प्रेस नोट*
दिनांक -15/मई/2020
स्थान - गोरखपुर
*राप्ती में डूबी युवती ,एसडीआरएफ ने एक घंटे में बरामद किया शव*
*टीम कमांडर नीतीश शुक्ला की अगुवाई में सफल वाटर रेस्क्यू 55 मिनट में समाप्त*
मोबाइल से बात करते समय पुल से नदी में गिरी अविवाहित युवती का शव एसडीआरएफ ने 1 घंटे में बरामद किया।
जनपद गोरखपुर के थाना क्षेत्र गगहा के ग्राम खुर खटा निवासी *अवधेश निषाद की 22 वर्षीय पुत्री शिवानी* गुरुवार रात लगभग 8:00 बजे सोहगौरा पुल की रेलिंग से सटकर मोबाइल पर बात कर रही थी इसी दौरान नीचे बह रही राप्ती नदी में कुछ गिरने आवाज होने पर राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी होने पर शिवानी के परिजन भी पहुंच गए। सुबह ग्रामीणों ने जाल डालकर उसकी तलाश शुरू की, सफलता ना मिलने पर एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम प्लाटून कमांडर श्री नीतीश शुक्ल की अगुवाई में *गोरखपुर से 45 किलोमीटर* दूर घटना स्थल पहुंची टीम के मुख्य गोताखोर अनिरुद्ध शुक्ला, संजय यादव, प्रभाकर मिश्रा, रमेश शर्मा ने सिर्फ एक घंटे में लगभग 200 मीटर आगे ही युवती का शव खोज थानाध्यक्ष जीएन सिंह के सुपुर्द कर दिया जहां से उसे शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया गया। अभियान के दौरान मृतका की बुजुर्ग दादी ही मौजूद रहीं।
फोटो परिचय - राप्ती नदी से शिवानी का शव बाहर निकालकर लाते एसडीआरएफ के जवान।
✍️ +919455535313
मीडिया सेल, एसडीआरएफ, लखनऊ!