*सीओ कैंट लॉक डाउन का शक्ति से करा रहे पालन, विना पास वालो को कर रहे वापस*
गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी बचाव हेतु शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाना है लेकिन आम जनता बेवजह रोड पर घूमने के लिए आतुर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता अपने जिला पुलिस को सख्त हिदायत दे रखी है कि बेवजह बिना पास के कोई रोड पर न घूमने पाये उसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में थाना कैंट प्रभारी रवि राय अपने हमराहीओं के साथ काली मंदिर तिराहे पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों का पास चेक कर लॉक डाउन का शक्ति से पालन करा रहे थे। क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने कहा कि बिना पास का कोई भी व्यक्ति आ जा नही सकता है पास दिखाइये तभी जाने को मिलेगा। आप लोग अपने अपने धरो में सुरक्षित रहे कोरोना मुक्त रहते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।