उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का बयान

*उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का बयान*


आजCM ने आदेश दिए हैं कि सभी जिला स्तर के जिलाधिकारी


जिले के पुलिस अधिकारी ड्राइव चलाएं और जो लोग पैदल चल रहे हैं


साईकिल से चल रहे हैं या ट्रक पर चढ़ गए हैं


उनको भोजन कराएं और उन्हें क्वारंटाइन केंद्र ले जाकर घर तक भेजने की व्यवस्था करें


अब तक कुल 626 ट्रेनों की सहमति हमनें दी है


जिनमें से 380 ट्रेनें आ चुकी हैं लगभग 250 और ट्रेनों की सहमति दी गई है  


1 मार्च से 30 अप्रैल तक हमारे प्रदेश में 6,50,000 लोग हमारे प्रदेश में आए हैं


इसके साथ-साथ आज तक  4,70,000 लोग केवल ट्रेन से आए हैं